आयोग ने जारी किया पीईटी {PET} रिजल्‍ट चेक करें UPSSSC PET Result 2021 डायरेक्‍ट

UPSSSC PET Result 2021

यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्‍ट: UPSSSC PET Result 2021 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ राज्य सेवा आयोग ने UPSSSC PET 2021 Result जारी किया गया है। जिससे जो उम्मीदवार ने एग्जाम में भाग लिया था वे उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc. gov. in पर जाकर अपना यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्‍ट (UPSSSC PET Result) देख सकते हैं।

ऐसे करें UPSSSC PET Result 2021 डाउनलोड

1-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट (official website) पर जाना है जिसका लिंक नीचे मिलेगा।
2-वेबसाइट खुलते ही आपको ऊपर होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करना है।
3-क्लिक करने के बाद आपको लॉगिन पेज पर मांगी गई जानकारी दर्ज कर सब्मिट करना है।
4-प्रदान करने के बाद आपका स्‍कोरकार्ड स्‍क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
5-उम्मीदवार को सलाह है कि वह रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर के रखें।

UPSSSC PET Result देखने के लिए क्लिक करे upsssc. gov. in

UPSSSC PET Result 2021
UPSSSC PET Result 2021

यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)

यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सरकारी विभागों में समूह ‘ग’ के पदों पर रिक्रूटमेंट के लिए भर्ती के लिए अपनाई गई टू-टियर एग्जाम सिस्टम (two-tier exam system) के पहले चरण में बीती 24 अगस्त, 2021 को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का आयोजन किया गया था।

प्रदेश के 2254 एग्जाम सेंटर्स पर दो पालियों में हुई इस परीक्षा के लिए 20.73 लाख उम्मीदवार ने फार्म अप्लाई किया था। इसमें से लगभग 85% (17.5 लाख) लोग परीक्षा में शामिल हुए थे। रिजल्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए Candidates के लिए अब मेन एग्जाम (Mains Exam) का आयोजन किया जाएगा।

मान्य होगा यह स्कोर एक साल तक

हालांकि समूह ‘ग’ रिक्रूटमेंट के लिए आने वाली मुख्य परीक्षाओं (main examinations) में शामिल होने के लिए पीईटी (PET) में शामिल होना जरूरी है। पीईटी के अंकों के आधार पर ही मुख्य परीक्षा के लिए Candidates shortlist किया जाएगा। पीईटी (PET) का यह स्कोर कार्ड एक साल तक मान्य होगा।

जारी होगा मेन एग्जाम के लिए विज्ञापन

आपको बता दें पीईटी (PET Result) रिजल्ट के ऐलान के बाद अब यूपीएसएसएससी मेन एग्जाम के लिए भी विज्ञापन जारी होना है। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। गौरतलब है कि कई departments में 30 हजार से ज्यादा पदों के लिए ये एग्जाम कराए जा रहे हैं। इनमें राजस्व लेखपालों (revenue accountants) की ही करीब 8 हजार पोस्ट शामिल हैं।

Read:- यूपी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप फॉर्म भरने का और मौका। Scholarship Form 2021

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *