लेमनग्रास व्यवसाय शुरू करें और प्रतिमाह कमाए लाखों रुपए यहाँ देखें Start a Lemongrass Business

Start a Lemongrass Business

Start a Lemongrass Business: अगर आप भी कम पैसे लगाकर अपना खुद का बिजनेस (own business) शुरू करना चाहते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए एक best idea लेकर आए हैं।

इसे आप कम से कम पैसे (less money) लगाकर शुरू कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं Start a लेमनग्रास व्यवसाय (लेमन ग्रास फार्मिंग की) इस खेती से पैसा कमाया जा सकता है। आपको बता दें कि इस खेती को करने में आपको 15 हजार से 20 हजार रुपये का खर्च आता है और आप इससे हर महीने लाखों (Lakho Rupye) कमा सकते हैं।

काफी डिमांड है बाज़ार में (market demand)

लेमन ग्रास (Lemongrass) से निकलने वाले तेल की बाज़ार में काफी मांग है। लेमन ग्रास (Lemon grass) से निकाले गए तेल का इस्तेमाल कॉस्मेटिक, साबुन, तेल और दवाएँ बनाने वाली कंपनियाँ करती हैं। यही वजह है कि बाज़ार में इसकी अच्छी कीमत मिलती है।

इस खेती की सबसे खास बात यह है कि इसे सूखा प्रभावित क्षेत्रों में भी लगाया जा सकता है। लेमनग्रास की खेती (Lemongrass Ki Kheti) से आप महज एक हेक्टेयर से साल भर में करीब 4 लाख रुपये का मुनाफा कमा (Money Income) सकते हैं।

लेमन ग्रास की खेती करें (Lemongrass Ki Kheti)

लेमन ग्रास (Lemon grass) लगाने का सबसे अच्छा समय फरवरी से जुलाई के बीच है। एक बार लगाने के बाद इसे छह से सात बार काटा जाता है। कटाई साल में तीन से चार बार की जाती है। Lemongrass से तेल निकाला जाता है।

Lemongrass
Lemongrass

One Acre of land से एक वर्ष में लगभग 3 से 5 लीटर तेल निकलता है। इसकी बिक्री दर 1, 000 रुपये से 1, 500 रुपये है। इसकी पहली कटाई लेमन ग्रास (Lemongrass) लगाने के 3 से 5 महीने बाद की जाती है। एक एकड़ भूमि पर लेमन ग्रास की खेती से 5 टन तक पत्ते निकाले जा सकते हैं।

वैसे तो आप इसकी खेती 15-20 हजार रुपये में Start कर सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास थोड़ा और बजट है तो आप मशीन को शुरुआत में ही लगा सकते हैं। मशीन का सेटअप (Machine Setup) 2 से 2.5 लाख रुपये में किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- लेमनग्रास खाने से प्रतिरक्षा और स्वास्थ्य के लाभ, Lemongrass Immunity And Health Benefits

लेमन ग्रास की खेती लाभदायक (Lemongrass Ki Kheti Profitable)

लेमन ग्रास की खेती (Lemongrass Ki Kheti) से आपको बहुत जल्द कमाई होने लगेगी। बता दें कि एक क्विंटल (One Quintal) लेमन ग्रास से एक लीटर तेल निकलता है। बाज़ार में इसकी कीमत 1 हजार से 1500 रुपये के बीच है।

Read English Post: एक छोटे से सफल व्यवसाय करने के तरीके क्या हैं?

यानी आप पांच टन लेमन ग्रास (Five Tons Of Lemon Grass) से कम से कम 3 लाख रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं। लेमन ग्रास के पत्ते बेचकर भी आप अच्छा पैसा कमा (Make Money) सकते हैं। इससे हर महीने 4 से 5 लाख रुपए कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- मोती की खेती {Moti ki kheti} शुरू करें लाखों रुपये प्रति माह कमाएँ जाने कैसे करें?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *