प्रदूषण से बचने के लिए (Pradushan se bachne ke liye face mask) : जब कभी हम घूमने निकलते हैं या खुली हवा में रोड के नजदीक या दो पहिया वाहन के साथ सफर करते हैं, ऐसे सफर में हमें कुछ ऐसे प्रदूषण (Pradushan) की समस्या झेलनी पड़ती है जो हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकती है। हवा जहरीली होने के कारण आपकी सेहत के लिए बेहद खतरनाक है। ऐसे में फेस मास्क ही एक मात्र उपाय है।
वहीं वायु प्रदूषण (Pradushan) के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ के साथ-साथ सिरदर्द, गले में संक्रमण, खांसी और आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अस्थमा के मरीज घर से बाहर भी नहीं निकल सकते।
ऐसे में अगर आप वायु प्रदूषण से बचने के लिए मास्क (Pradushan se bachne ke liye face mask) खरीद रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा क्योंकि कई लोग जानकारी के अभाव में गलत मास्क खरीद लेते हैं। ऐसे में हम आपको यहाँ बताएंगे कि वायु प्रदूषण से बचने के लिए (Pradushan se bachne ke liye) आपको कौन-सा मास्क खरीदना चाहिए। आइए जानते हैं।
सेहत के लिए प्रदूषण मुखौटा (Seahat ke liye face mask)
अधिक वायु प्रदूषण के लिए N99 और N100 एयर मास्क खरीदें प्रदूषण से बचने के लिए (Pradushan se bachne ke liye) बनाए गए एयर मास्क में N99 और N100 को सबसे सुरक्षित माना जाता है। दोनों मास्क 99 प्रतिशत तक सुरक्षा प्रदान करते हैं। वहीं, N99 और N100 की कीमत सामान्य मास्क से थोड़ी ज्यादा है।
सामान्य वायु प्रदूषण के लिए N95 फेस मास्क N95 मास्क N99 और N100 की तुलना में काफी सस्ते हैं। वहीं N95 मास्क PM0.3 और PM 2.5 कणों को 95 प्रतिशत तक फिल्टर करता है यानी यूजर को 5 प्रतिशत तक कम सुरक्षा मिलती है, लेकिन यह मास्क बिना मास्क के चलने की तुलना में काफी सुरक्षा प्रदान करता है।
फेस मास्क (face mask) खरीदने के महत्त्वपूर्ण टिप्स-
1-इस समय एन रेटिंग वाले एयर मास्क बेहतर माने जाते हैं। इसलिए बिना रेटिंग के मास्क न खरीदें।
2-अपने चेहरे के अनुसार मास्क लें। ऐसा मास्क खरीदें जो आपकी नाक के चारों ओर अच्छी तरह से फिट हो।
3-यदि आप ऐसी मास्क खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आप लिंक पर क्लिक कर खरीद सकते हैं। Buy Now Mask
इसे भी पढ़ें प्रदूषण से बचने के लिए आप इन घरेलू उपायों को अपना सकते हैं।
अस्वीकरण: Hindi All India World इस लेख में उल्लिखित विधियों, विधियों की पुष्टि नहीं करता है। इन्हें केवल सुझाव के रूप में लें। ऐसे किसी भी नियम का पालन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
Pingback: Immunity Booster Tea, दालचीनी और शहद की चाय, अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता