खरीदारी करते समय रखें इन बातों का ध्यान (Kharidari Karte Samay Rakhe Dhyan) : देखा जाता है कि जब भी हम किसी सामान को मार्केट से खरीदते हैं तो उसकी वैल्यू देखते हैं, सर्विस देखते हैं, साथ में कुछ ऐसी धार्मिक श्रद्धा भावना होती है कि जिन का मुख्य रोल होता है। “मुहूर्त” मुहूर्त को देखकर के लोग सामान खरीदते हैं। कोई बड़ा सामान खरीदते हैं तो सबसे पहले एक धार्मिक सिद्धा के अनुसार मुहूर्त का विशेष महत्त्व रखते हैं। क्योंकि वास्तव में ऐसा होता है कि किस समय, किस दिन, हमको कौन-सा सामान खरीदना है। यह तमाम प्रकार की बातें मायने रखती हैं। एक धार्मिक भावना को लेकर के हम किसी भी सामान खरीदने से पहले (kharidari karte samay rakhen Dhyan) उसका मुहूर्त एक बार जरूर चेक करें।
आज का सामान खरीदारी के लिए बाजारों में चहल-पहल है। लोग कपड़े से लेकर ज्वैलरी तक सब कुछ खरीद रहे हैं। ऐसे में किसी खास सामान की खरीदारी के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना काफी फायदेमंद हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि इन बातों का ध्यान रखने से आपके परिवार में धन की कमी नहीं होगी, आप आर्थिक संकट की समस्या से दूर रहेंगे।
लग्न या सही मुहूर्त में धन व्यय करें (Shubh Lagn Or Muhurt Me Kharide)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गलत लग्न में की गई खरीदारी का नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, इसीलिए उस मुहूर्त में सही मुहूर्त जानना और सामान खरीदना शुभ माना जाता है। खासकर अगर आप सोने या चांदी के आभूषण या कोई महंगा वाहन खरीद रहे हैं तो आपको सही समय का ध्यान रखना चाहिए। सही समय पर की गई खरीदारी का सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। किसी बड़े सामान की खरीदारी के दौरान सही समय का ध्यान रखकर की गई खरीदारी पर माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
बड़े पैमाने पर खरीदते हैं ऑनलाइन (Bhari Matra Me Online Kharidna)
हम आपको बता दें कि आजकल इंटरनेट की दुनिया में किसी भी सामान को खरीदना बहुत ही आसान हो गया है। आपको अपना मुहूर्त अपने कैलेंडर के हिसाब से या ज्योतिष के हिसाब से किसी भी सामान को खरीदने से पहले थोड़ा देखें, कौन से नक्षत्र में आपके लिए सही रहेगा। कौन-सा दिन आपके लिए खरीदारी के लिए सही रहेगा। आप घर बैठे भी अपने किसी भी सामान का उस दिन आर्डर कर सकते हैं। उस मुहूर्त में आप किसी भी ऑनलाइन सामान को खरीदने के लिए आर्डर कर सकते हैं।
सामान खरीदते समय (Saman Kharidne Ka Samay)
जब भी आप सामान खरीदें, चाहे आप मार्केट से खरीदें, या ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से, अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से आप किसी भी वेबसाइट से यदि कोई सामान खरीदते हैं तो उस समय भी आपको बहुत ध्यान रखना जरूरी होता है। विशेषकर उसकी सर्विस के ऊपर, उसकी क्वालिटी के ऊपर, तमाम प्रकार की जानकारी लेकर आप किसी भी सामान को ऑनलाइन परचेज कर सकते हैं। ऑनलाइन परचेस करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें, इससे आप हजारों लाखों प्रोडक्ट की जानकारी घर बैठे ही ले सकते हैं। अपनी सही मुहूर्त और समय को देख कर के आप आर्डर कर सकते हैं।
अपने मुहूर्त समय के हिसाब से खरीदारी के लिए क्लिक करें
खरीदारी से पहले (Kharidari Se Pahle Jaane)
जब भी आप मार्केट या इंटरनेट से किसी भी सामान को खरीदते हैं तो पैसे का विशेष ध्यान रखें। ऐसा नहीं कि इंटरनेट पर महंगा हो और मार्केट में सस्ता हो। यदि मार्केट में मांगा है तो आप इंटरनेट के माध्यम से भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं। पैसे का विशेष महत्त्व दिया जाता है क्योंकि वही अच्छा मुहूर्त बनाता है वैसा ही अच्छे समय में सहयोग करता है।
और अधिक पढे: अमेज़ॅन के साथ पैसा कमाएँ प्रति माह पचास हजार। जांच यहाँ करें Amazon
Pingback: लेडीज स्पोर्ट्स शू 50% छूट के साथ महिलाओं को मिल रहा, Ladies Sports Shoe अमेज़न ऑफर - Hindi All India World