hari chatni store karne ke liye

हरी चटनी स्टोर करने के लिए किचन हैक्स टिप्स इन हिन्दी। Kitchen Hacks Follow These Tips

हरी चटनी स्टोर करने के लिए किचन हैक्स टिप्स, Store Green Chutney And Best Way, हम हरी चटनी को कैसे उस टाइम तक के लिए रख सकते हैं। बेसिक रखने का तरीका (Kitchen Hacks Follow These Tips) आप हरी चटनी को ताजी एवं स्वच्छ रख सकते हैं जानेंगे इस आर्टिकल में बेसिक विधि चटनी रखने का तरीका।

hari chatni store karne ke liye
hari chatni store karne ke liye

हरी चटनी स्टोर करने के लिए (Green chutney Store ke Liye)

हरी चटनी (green chutney) को स्टोर करने के लिए किचन हैक्स इन Tips को अपनाएँ और हरी चटनी को स्टोर करने का सबसे अच्छा तरीका Best Way to Store Green Chutney, ये तो सभी जानते हैं कि खाने के साथ परोसी गई Hari Chatni खाने के स्वाद को बढ़ाने का काम करती है। Indian food में स्टार्टर से लेकर मेन कोर्स तक हर किसी में हरी चटनी (Green Chutney) का इस्तेमाल किया जाता है।

Read;-किचन रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें

ऐसे में ज्यादातर घरों में हर दूसरे दिन हरी चटनी बनाई जाती है। लेकिन कभी-कभी Chutney ज्यादा बनने की वजह के कारण बच जाती है। ऐसे में अगर आप चटनी को सही तरीके से Store कर लेते हैं तो इसका स्वाद भी नहीं खराब होता है और आप उस chatni को कई दिनों तक स्टोर कर सकते हैं।

हरी चटनी स्टोर करने का तरीका (Green Chutney Store)

Green Chutney को लंबे समय तक स्टोर करने और उसका स्वाद बढ़ाने के लिए उसे बनाते समय एक कटोरी चटनी में एक छोटा चम्मच ऑलिव ऑयल डाल दें, ऐसा करने से चटनी का स्वाद तो बढ़ ही जाएगा। इसके साथ ही Store करते समय उसके रंग में भी कोई बदलाव नहीं आएगा। ऐसा करने से आप Chutney को एक महीने तक फ्रिज में स्टोर (store in the fridge) कर सकते हैं।

हरी चटनी (Green Chutney) को आप बर्फ की ट्रे में जमाकर या कांच की शीशी में बंद करके fridge में रख सकते हैं। वहीं Hari Chatni को फ्रिज में ऐसी जगह पर रखें, जहाँ उसे सबसे ज्यादा ठंडक मिल सके. इस तरह चटनी का स्टोर करने पर आप उसे 20 दिन तक Use कर सकते हैं। वहीं बता दें कि Chatni me lausan का प्रयोग करने से बचें। ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों ही चीजें Chutney में कड़वाहट पैदा करते हैं।

अगर जमी चटनी को पिघलाना है तो इसके लिए आप उसे Use करने से 1 घंटे पहले ही फ्रीजर से निकाल कर रख लेना चाहिए, इन टिप्स को अपनाकर आभ भी Green Chutney हो कई दिनों तक सही रख सकते है और ऐसा करने पर उसका स्वाद भी नहीं बदलेगा।

पोस्ट निष्कर्ष

दोस्तों ऊपर दिए गए कंटेंट के अनुसार अपने लिए खाने में यूज की जाने वाली बची हुई चटनी को कैसे रख सकते हैं? हरी चटनी स्टोर करने के लिए किचन टिप्स, Store Green Chutney In Hindi, चटनी स्टोर करने के लिए, इसके बारे में जाना यह जानकारी आपको बहुत ही उपयोगी होगी।

3 thoughts on “हरी चटनी स्टोर करने के लिए किचन हैक्स टिप्स इन हिन्दी। Kitchen Hacks Follow These Tips”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *