Washington: क्या आपने कभी सोचा है कि अगर कोई Asteroid पृथ्वी से टकरा जाए तो क्या होगा और यह तबाही कितनी बड़ी होगी? ऐसे ही एक क्षुद्रग्रह की पृथ्वी से टक्कर रोकने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा क्षुद्रग्रह (Asteroid) के चंद्रमा से एक अंतरिक्ष यान को क्रैश कर देगी।
नासा पृथ्वी के साथ टकराव को बचाने के लिए डिडिमोस क्षुद्रग्रह (Didymos Asteroid) को विस्फोट करने की कोशिश करेगा। धरती पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, क्षुद्रग्रह से टकराएगा नासा का अंतरिक्ष यान
नासा का मिशन (NASA’ s mission)
DART NASA का दोहरा क्षुद्रग्रह पुनर्निर्देशन परीक्षण (Redirection Test) मिशन है, जिसे अंतरिक्ष एजेंसी (Space Agency) नवंबर में लॉन्च करेगी। इसे स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।
इसके लिए अंतरिक्ष एजेंसी क्षुद्रग्रह के चंद्रमा डिमोर्फोस (Moon Dimorphos) से अंतरिक्ष यान को क्रैश करेगी। डिमोर्फोस (Dimorphos) एक छोटा चंद्रमा है जो क्षुद्रग्रह डिडिमोस की परिक्रमा करता है। नासा का उद्देश्य पृथ्वी से क्षुद्रग्रहों की टक्कर (Asteroid Collision) को रोकना है।
पृथ्वी की ओर तेजी से बढ़ रहा है क्षुद्रग्रह
डिडिमोस क्षुद्रग्रह एक NEO या नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट (NEO) है। डिडिमोस क्षुद्रग्रह (Didymos Asteroid) तेजी से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। अंतरिक्ष एजेंसी (Space Agency) इस मिशन के जरिए भविष्य की किसी भी आशंका को खत्म करना चाहती है।
नासा का यह मिशन 23 नवंबर को अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स (Space Force) बेस से लॉन्च होगा। खुलेगा ‘स्पेस माइन’ का राज, धरती से रखी जा रही है खरबों की दौलत
Read:- नासा और एसा हबल अंतरिक्ष को वैज्ञानिकों मिला ये अजूबा, (ESA) बड़ा राज
Read:- अंतरिक्ष की दुर्लभ तस्वीरों का कैप्चर शनि चंद्रमा की छवि। NASA Hubble Space Telescope
निकट-पृथ्वी वस्तु से टकराने का जोखिम कम हो जाएगा
DART के जरिए अंतरिक्ष एजेंसी (Space Agency) पहली बार अपनी काइनेटिक इम्पैक्टर (Kinetic Impactor) तकनीक दुनिया के सामने ला रही है। इसके माध्यम से पृथ्वी की ओर गति कर रहे ऐसे निकट-पृथ्वी पिंडों के रास्ते को इंटरसेप्ट (intercept) करने के लिए एक या कई हाई-स्पीड एयरक्राफ्ट (High-Speed Aircraft) भेजे जाएंगे। इससे ऐसी वस्तुओं के पृथ्वी से टकराने के खतरे से बचा जा सकेगा।
Pingback: क्या इस सदी के अंत में लुप्त की कगार पर है यह जीव? Vilupt Hone Ka Khatara - Hindi All India World