ईंट बनाने का व्यवसाय सालाना करोड़ रुपये कमाएँ Brick Making Business

Brick Making Business

ईंट बनाने का व्यवसाय (Brick Making Business) : अगर आप बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक खास बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं। इससे आप एक साल में ही करोड़ों का मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आपके पास खुद की जमीन है और आप कम निवेश में अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप ऐश ब्रिक्स बनाने का बिजनेस (Brick Making Business) शुरू कर सकते हैं।

इसके लिए 100 गज जमीन और कम से कम 2 लाख रुपये का निवेश करना होगा। इससे आप हर महीने 1 लाख रुपये और सालाना करोड़ों कमा सकते हैं। तेजी से हो रहे शहरीकरण के दौर में बिल्डर फ्लाई ऐश से बनी ईंटों (Brick) का ही इस्तेमाल कर रहे हैं।

स्वचालित मशीन से अवसर बढ़ते हैं (By Automatic Machine)

इस व्यवसाय में स्वचालित मशीनों के प्रयोग से आय के अवसर बढ़ जाते हैं। हालांकि इस ऑटोमेटिक मशीन (Automatic Machine) की कीमत 10 से 12 लाख रुपये के बीच है। कच्चे माल को मिलाने से लेकर ईंट बनाने (Brick Making) तक का काम मशीन के जरिए ही किया जाता है। ऑटोमेटिक मशीन से एक घंटे में एक हजार ईंटें बनाई जा सकती हैं, यानी इस मशीन की मदद से आप एक महीने में तीन से चार लाख ईंटें बना (Brick Mak) सकते हैं।

Read More English Post:- How to succeed in business

कर्ज दे सकती है सरकार (Government Can Give Loan)

Brick Making Business को बैंक से लोन लेकर भी शुरू किया जा सकता है। इस व्यवसाय के लिए प्रधानमंत्री रोजगार योजना और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार के माध्यम से भी ऋण लिया जा सकता है। इसके अलावा मुद्रा लोन का भी विकल्प उपलब्ध है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में मिट्टी की कमी के कारण ईंटों का उत्पादन (Production Of Bricks) नहीं होता है।

पहाड़ी क्षेत्रों में बेहतर अवसर (Better Opportunity)

इस वजह से उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों से ईंटों का आयात किया जाता है, जिस पर परिवहन की लागत बढ़ जाती है। ऐसे में इन जगहों पर सीमेंट और स्टोन डस्ट से बनी ईंटों का कारोबार “Brick Making Business” फायदेमंद हो सकता है। पहाड़ी क्षेत्रों में पत्थर की धूल आसानी से उपलब्ध होने से कच्चे माल की कीमत भी कम होगी।

इसे भी पढ़ें- मिर्च की खेती {Mirch Ki Kheti} से कमाए 10 से 12 लाख रुपए सालाना जाने यह विवरण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *