Bhai Bahin Ka Pyaar: कहते हैं दुनिया में सबसे प्यारा रिश्ता भाई-बहनों (Bhai Bahin) का होता है, जो कब लड़ते हैं, कब मिल जाते हैं, पता ही नहीं चलता। इस रिश्ते में कुछ भी नकली नहीं है। भाई-बहन की लड़ाई भी एक तरह का प्यार है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे वह बातें जिन्हें जानकर आप भी मुस्कुरा उठेंगे क्योंकि किसी समय आपने अपने भाई या बहन के साथ कुछ ऐसा किया होगा।
भाई-बहन का राज (Bhai-Bahin Ka Raj)
यह डायलॉग ऐसा है जैसे हर भाई-बहन (Bhai Bahin) का जन्मसिद्ध अधिकार। माँ को राज़ बताने की धमकी देकर हम अपने सारे काम करवा सकते हैं। अगर गलती से भी आपको अपने भाई-बहन (Bhai Bahin) का राज पता चल जाए तो समझ लें कि पांच-छह दिन ब्लैकमेल करने के बाद आप अपने भाई-बहन से अपना काम करवा सकते हैं, बस एक लाइन कहनी है-मेरी मां?
रिश्ता भाई-बहन का- (Rista Bhai Bahin Ka)
भाई-बहन के रिश्ते में इतनी घनिष्ठता होती है कि दो दोस्त भी नहीं हो सकते। आप सब एक दूसरे से शेयर करते हैं। साथ ही अगर आपके जीवन में कोई समस्या आती है तो आपके Bhai Bahin आपके साथ चट्टान की तरह खड़े हो जाते हैं। सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि आप कभी भी किसी भी स्थिति में खुद को अकेला नहीं पाते हैं।
भाई साथ हो तो किसी से क्या डरना- (Bhai K a Sath)
अगर आपका भाई (Bhai) आपके साथ कहीं जा रहा है तो ऐसा लगता है जैसे आप किसी अंगरक्षक के साथ जा रहे हैं। आपको किसी से बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं है। अपने भाई के साथ रहने से आप इतना सुरक्षित महसूस करते हैं कि आपके आसपास डर भी नहीं उठता।
रक्षा की सौगात से- (Rkvhha Ki Sogaat)
साल भर भाई अपनी बहनों के लिए बचत करते रहते हैं ताकि वे अपनी प्यारी बहन को रक्षाबंधन पर उपहार दे सकें। यकीन मानिए साल भर की मेहनत के बाद जब वे अपनी बहन को तोहफे देते हैं तो उन्हें ऐसा लगता है जैसे उन्होंने अपनी बहन को अपनी कमाई में से कोई तोहफा दिया हो। ये एहसास बहन के लिए भी उतना ही खास होता है। सच कहा है भाई-बहन (Bhai Bahin) का रिश्ता ऐसा होता है कि आपस में बहुत झगड़े होते हैं और प्यार बहुत होता है।
यह भी पढ़ें- प्यार को लेकर खूबसूरत एहसास सम्बंध युक्तियाँ (piyar ka khubsurat ahsaas) रिलेशनशिप टिप्स