Bhagbati ji Ghuwara क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता व वृद्धा आश्रम चलाने वाली

Bundeli Samachar: क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता व वृद्धा आश्रम चलाने वाली भागवती जी द्वारा सभा को सम्बोधित किया गया। साथ में उन्होंने समाज के प्रति उत्साह एवं एक अच्छा रास्ता दिलाने हेतु समाज की उन्नति के लिए, समाज से बड़े बूढ़े और बुजुर्ग तथा समाज के माथे मुखिया गणों को एक सामाजिक प्रतिज्ञा दिलाई, अच्छे समाज की रचना करने के लिए वचनबद्ध किया।

Bhagbati Ji Ghuwara

Bhagbati ji Ghuwara

भागवती जी एक साधारण व गरीब परिवार से थी। लेकिन उन्होंने अपने समय में पढ़ाई करने की ठानी और निरंतर पढ़ाई करती रही। उस समय की बात है कि कोई भी लड़की किसी स्कूल ज्यादा से ज्यादा आठवीं या पांचवी तक पढ़ाई करती थी। लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई निरंतर जारी रखी और एक अच्छी मंच से लोगों को अच्छा उद्बोधन व सम्बोधित करने में रुचि रखती है।

भागवती जी का विवाह एक शिक्षक महोदय मुन्ना लाल जी के साथ हुआ और उनके दो बच्चे हैं जो अच्छी एजुकेशन प्राप्त कर रहे हैं। साथ में वह सबसे बड़ा काम करती हैं। एक वृद्धा आश्रम खोले हुए हैं जो वृद्धा आश्रम में लोगों को बहुत अच्छी सुविधा प्रदान करती हैं और बूढ़े और वृद्ध लोगों की देखभाल में कोई कमी नहीं रखती हैं। बड़ा मलहरा छतरपुर जिले के क्षेत्र में एकलौती एसी युवा सामाजिक कार्यकर्ता महिला है जो एक अनोखा एवं सराहनीय कार्य करती हैं। भागवती जी द्वारा सभा का सम्बोधन

अबार माता धाम पर उन्होंने एक विशेष मीटिंग, व सभा को सम्बोधित किया। साथ में समाज को नया रास्ता दिलाने के लिए बड़े बूढ़े और बुजुर्गों को प्रतिज्ञा दिलाई, बुराइयों को निकालकर अच्छाइयाँ अपने जीवन में लाने की प्रतिज्ञा कराएँ, इसका आपको वीडियो देखना हो तो नीचे आप देख सकते हैं।

Samaj Sevika Bhagwati ji  के द्वारा समाज को दिलाई प्रतिज्ञा 🥸 Awar Mata dam सामाजिक बैठक आभार माता

सभा के अध्यक्ष श्रीमती भागवती जी 

इस सभा में हमारे क्षेत्र के संभागीय अध्यक्ष दौलत राम जी सवारा, व संत रविदास मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष श्री हलकान जी सोरई वा क्षेत्र के समस्त ज्यादा से ज्यादा महानुभाव ने भाग लिया|

Read: All India World

READ: हमें एक दिन में कितने बादाम खाने चाहिए

1 thought on “Bhagbati ji Ghuwara क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता व वृद्धा आश्रम चलाने वाली”

Leave a Comment