बटर मसाला चाय: आजकल लोग खाने-पीने की चीजों को लेकर जमकर एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। कोई मसाला डोसा आइसक्रीम रोल बना रहा है तो कोई जलेबी चाट तो कोई मैगी मिल्कशेक। इन प्रयोगों के batar masaala chaay का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इसी कड़ी में मसाला-मक्खन वाली चाय का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
वीडियो देखकर आ जाएगा चाय पीने का दिल
मसाले और ढेर सारा मक्खन मिलाकर चाय बनाने का यह प्रयोग आगरा के एक चाय विक्रेता ने किया है। आपने पहले मलाई चाय, मस्का चाय और कटिंग चाय के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन batar masaala chaay के बारे में आपने पहली बार सुना होगा। इस चाय की रेसिपी के बारे में बताने से पहले हम आपको पक्के तौर पर बता सकते हैं बटर मसाला चाय वीडियो देखने के बाद आपका भी मन इस चाय को पीने लगेगा।
रेसिपी जानकर घर पर बनाएँ बटर मसाला चाय
वीडियो में आप देखेंगे कि यह चाई अंकल पहले एक बर्तन में दूध उबालते हैं, जब दूध अच्छे से उबलने लगे तो उसमें चाय की पत्ती, चीनी, ढेर सारा मक्खन डालकर उबालने के लिए रख दें। जब चाय अच्छी तरह से उबल जाए तो चाचा चाय को कुल्हड़ में डालकर लोगों को परोसते हैं।
https://www.instagram.com/reel/CXiumatPsvK/
अब हमने आपको बटर मसाला चाय की पूरी रेसिपी बता दी है। आप अपने घर पर भी batar masaala chaay बनाकर इसका लुत्फ उठा सकते हैं और अगर आप इन चाचाओं की दुकान पर जाकर चाय पीना चाहते हैं तो यह चाचा बनाने वाला चाचा आगरा के रामबाबू के पास गली में ठेला लगाकर चाय बेचता है। वीडियो पोस्ट करने वाले ने यह जानकारी दी है। इस वीडियो पर अब तक एक मिलियन व्यूज, 35.5 हजार लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं।
Read: जीवन साथी के प्रति लापरवाह क्यों? संभावित कारण Extra Marital Affair सम्बंध में लिप्त