Allahabad University ने 18 अक्टूबर 2021 से शुरू होने वाली Admission Test के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा के लिए Admit card: aupravesh2021.com और Allduniv.ac.in पर जारी किए।
ऐसे में जो छात्र इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे इस वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड (Admit Card Download) कर सकते हैं।
Allahabad University प्रवेश परीक्षा 2021 में उपस्थित हुए पंजीकृत छात्र BCA, B. Ed, M. Ed, LLB, LLM, MA, M. Com, MSc, MBA, ETC पाठ्यक्रम का चयन करके प्रवेश पत्र (Admit card) डाउनलोड कर सकते हैं।
एयू एडमिट कार्ड (Au Admit Card)
Registration करने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर, 2021 थी। केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने Registration प्रक्रिया पूरी कर ली है, वे इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) की वेबसाइट से प्रवेश पत्र Download कर सकते हैं।
एयू एडमिट कार्ड (Au Admit Card) 2021 हमेशा परीक्षा की तारीख से एक सप्ताह पहले जारी किया जाता है। UGAT, PGAT परीक्षा 18 अक्टूबर को होगी। UGAT Exam2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाती है।
इसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions) होते हैं। सभी प्रश्न 2 अंक के होंगे। दूसरी ओर PGAT Exam के पेपर में उम्मीदवारों द्वारा चुने गए विषयों की संख्या के आधार पर 100 या 150 प्रश्न होंगे।
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें (Admit Card Download)
admit card download करने के लिए सबसे पहले Allahabad University की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ। aupravesh2021.com और Allduniv.ac.in जाना। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) की वेबसाइट पर आपको इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
अब Admit card के लिंक पर क्लिक करें।
इसमें प्रवेश परीक्षा पीजीएटी (PGAT) के लिंक पर क्लिक करें।
अब Allahabad University में पाठ्यक्रमों के चयन के लिए
अब Registration संख्या और Password जमा करें।
Submit करते ही स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखने लगा।
आप इसे डाउनलोड कर Print Out ले सकते हैं।
Read The Post:-
भारतीय सैन्य कॉलेज (RIMC) की प्रवेश परीक्षा में लड़कियों को शामिल होने की अनुमति
SBI PO NAUKARI 2021 के पदों पर बंपर भर्ती (SBI ने PO) जारी की
Pingback: स्कूली छात्रों के करियर कैसे गाइड करेगा? Desh Ke Mentor Mobile App "दिल्ली सरकार" - Hindi All India World