आधार कार्ड फ्रैंचाइज़ी (Aadhaar Card franchise) व्यवसाय कैसे शुरू करें? इस व्यवसाय पैसा कमाएँ

आधार कार्ड फ्रैंचाइज़ी (Aadhaar Card franchise) व्यवसाय शुरू कैसे करें? इस व्यवसाय पैसा कमाएँ, व्यवसाय का अवसर आधार कार्ड फ्रैंचाइज़ी व्यवसाय शुरू करें और मासिक पैसा कमाएँ जाँचें कैसे? फ्रेंचाइजी कैसे लें? आधार कार्ड फ्रेंचाइजी कैसे प्राप्त करें? किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले, आधार कार्ड फ्रेंचाइजी, कमाई का मौका, घर से पैसा कमाना, पैसे कमाएँ, व्यापार तरकीब Business opportunity start Aadhaar Card Related हिन्दी जानकारी पढ़े।

एक्स्ट्रा इनकम की तलाश (extra income)

क्या होगा अगर आपने कोरोना महामारी के दौरान अपनी Naukar खो दी? या फिर अगर आप extra income की तलाश में हैं तो आज हम आपको एक ऐसे Business के बारे में बता रहे हैं जहाँ आप बिना कोई पैसा लगाए (without investing any money) मोटी कमाई कर सकते हैं।

Aadhaar Card franchise
Aadhaar Card franchise

जी हाँ यह व्यवसाय आधार कार्ड (Aadhaar Card) से सम्बंधित है। अब आप जान ही गए होंगे कि आज के समय में Aadhaar Card कितना जरूरी है। आज के समय में सरकारी काम से लेकर निजी तक हर जगह इसकी जरूरत है।

ऐसे में हमें आधार कार्ड (Aadhaar Card) को बहुत सावधानी से रखना होगा। साथ ही अगर इसमें कोई गलती हो तो आप कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या यूआईडीएआई (UIDAI) की फ्रैंचाइजी (franchise) में जाकर इसे ठीक करवा सकते हैं। आप Aadhaar Card franchise भी ले सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

आधार कार्ड फ्रेंचाइजी कैसे प्राप्त करें? (get Aadhar Card Franchise)

अगर आप आधार कार्ड फ्रेंचाइजी (Aadhaar Card franchise) लेना चाहते हैं (आधार कार्ड फ्रेंचाइजी कैसे प्राप्त करें?) तो सबसे पहले आपको यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा आयोजित एक परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद सर्विस सेंटर खोलने का लाइसेंस (license to open service center) दिया जाता है।

एक बार जब आप परीक्षा (Examination) पास कर लेते हैं, तो आपको आधार नामांकन संख्या (Aadhaar Enrollment Number) और बायोमेट्रिक सत्यापन (biometric verification) करना होगा। इसके बाद कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

आधार फ्रेंचाइजी अप्लाई कैसे करें? (apply for Aadhar Franchisee)

आधार फ्रेंचाइजी लाइसेंस (Aadhaar Franchisee License) लेने के लिए आपको एनएसईआईटी (NSEIT) की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction_input.action पर जाना होगा।

Aadhaar Card franchise
Aadhaar Card franchise

यहाँ आपको create new user का ऑप्शन मिलेगा। जिसमें क्लिक करने के बाद एक new file खुलेगी। इसमें आपसे Share Code डालने को कहा जाएगा। शेयर कोड के लिए आपको https://resident.uidai.gov.in/offline-kyc पर जाकर Online ई-आधार डाउनलोड (E-Aadhaar Download) करना होगा।

Aadhaar Card franchise
Aadhaar Card franchise

डाउनलोड करने के बाद आपको xml file और शेयर कोड दोनों Download हो जाएंगे। आवेदन करते समय आपकी स्क्रीन पर एक Foram खुल जाएगा। इसमें पूछी गई सभी जानकारी भरकर सबमिट कर दें।

यूजर आईडी और पासवर्ड (User ID and Password)

यूजर आईडी और पासवर्ड (User ID and Password) आपके फोन और ई-मेल आईडी पर आ जाएगा। अब आप इस User ID and Password के जरिए Aadhaar Testing and Certification के पोर्टल पर आसानी से लॉग इन कर सकते हैं।

इसके बाद आपके सामने Continue option आएगा उस पर क्लिक करें। अगले स्टेप में आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। मांगी गई सभी जानकारी भरें। इसके बाद अपना फोटो और डिजिटल सिग्नेचर अपलोड (Upload photo and digital signature) करें। इसके बाद दोबारा चेक करें कि आपने सारी जानकारी सही भरी है या नहीं, तो आप Proceed to submit फॉर्म पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं।

भुगतान करना और अगली प्रोसेस (Payment and next processing)

उपरोक्त सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको भुगतान (payment) करना होगा। इसके लिए आपको website menu में जाकर पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जिसमें आप पेमेंट करने के बाद रिसीट क्लिक रिसीट जनरेट करने के लिए प्लीज़ Click Here Download भी कर सकते हैं।

सारी जानकारी सही-सही भरने के बाद आपको 1 से 2 दिन तक इंतजार करना होगा। जब आप दोबारा log in करते हैं तो बुक सेंटर पर क्लिक करके आप अपना नजदीकी केंद्र (nearest center) चुन सकते हैं।

उसके बाद आपका इससे Related Tests लिया जाएगा। इसके बाद आपको वह तारीख और समय निर्दिष्ट करना होगा जब आप Examination देने के लिए उपलब्ध होंगे। फिर आपको कुछ समय बाद admit card मिल जाएगा, जिसे आप download कर प्रिंट आउट ले सकते हैं।

Read THE Post:-

  • Related Posts

    अमेज़ॅन के साथ पैसा कमाएँ प्रति माह पचास हजार। amazon ke sath paisa

    आप भी हर महीने मोटी कमाई (Earn money) करना चाहते हैं तो अब आप यह काम Assni से कर सकते हैं। amazon ke sath paisa दुनिया की सबसे बड़ी e…

    कंप्यूटर सीखना है हिन्दी में जानकारी कैसे और कहाँ से जाने सरल तरीका

    कंप्यूटर सीखना है: डिजिटल की दुनिया में लोग सब कुछ सामने देखना चाहते हैं अब टाइम की बचत और समय की बचत कंप्यूटर ने लोगों को बहुत ही सुलभ रास्ता…

    One thought on “आधार कार्ड फ्रैंचाइज़ी (Aadhaar Card franchise) व्यवसाय कैसे शुरू करें? इस व्यवसाय पैसा कमाएँ

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    Gautam Gambhir || भारतीय पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और बीजेपी नेता

    Gautam Gambhir || भारतीय पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और बीजेपी नेता

    अच्छे खिलाड़ी बने: Best player का कर्तव्य || गेम जीतने के लिए करे

    अच्छे खिलाड़ी बने: Best player का कर्तव्य || गेम जीतने के लिए करे

    Black Friday Sale से कैसे फायदा उठाएं? ब्लैक फ्राईडे सेल्स में बेनिफिट

    Black Friday Sale से कैसे फायदा उठाएं? ब्लैक फ्राईडे सेल्स में बेनिफिट

    सोमवती अमावस्या: अपने कुलदेवता के संग शुभता का पर्व

    Happy dipawali: अपने दोस्त और संबंधियों को खुशी और आनंद भरी दीपावली की शुभकामनाएं भेजें

    विधानसभा चुनाव में अपना वोट क्या और किस आधार पर। वोट के बदले क्या vidhansabha chunav

    विधानसभा चुनाव में अपना वोट क्या और किस आधार पर। वोट के बदले क्या vidhansabha chunav